Friday 6 January 2017

मारवाड ठिकाणों में प्रचलित लाग-बाग

मारवाड ठिकाणों में प्रचलित लाग-बाग
मारवाड़ राज्य मे जनता से वसूले जाने वाले लाग-बाग करों की पुरानी परम्परा रही है। ‘लाग’ सामान्य जनता की सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों पर लगाया जाने वाला कर था तथा ‘बाग’ राज्य की खालसा भूमि या ठिकाणेदार की भूमि पर करवाई जाने वाली बेगारी थी। बेगारी वास्तव में कृषकों से मुफ्त में कृषि करवाने को कहा जाता है।113 ठिकाणेदार सामान्यतः कृषकों को इस सेवा के बाद घुघरी या कुछ अनाज दे सकता था। ठिकाणेदारों को राज्य की ओर से मिले लाग-बाग सम्बन्धी अधिकारों से प्राप्त एक निश्चित रकम राज्य के खजाने में जमा करवा दी जाती थी। उक्त धन राशि ठिकाणेदार अपनी जागीर के गांव-वालों से वसूल किया करता था। राज्य के खजाने में रकम जमा करने के साथ ही ठिकाणेदार को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु भी धन की आवश्यकता पड़ती थी। यह धन भी अपनी प्रजा से लिया जाता था। ठिकाणों में लाग सम्बन्धी राशि विभिन्न ठिकाणों में अलग-अलग हुआ करती थी।114
मारवाड़ में प्रचलित प्रमुख लाग-बाग है।115 (1) सेरीना (2)  नावा, (3) सूत कताई (4) कूॅताधार, (5) चबीना, (6) दांती ज्वार, (7) हल का खार खार (8) हलवा (9) घर बाब  (10) घासभारी (11) फरमाइश (12) चारोला, (13) जाजम खर्च (14)  मुजरा (15) जमा बन्दी (16) राम राम (17) हवलदार का वेतन, (18) परोती (19) लावजमा (20) थाली (21) खीरा लाग (22) नाता (23) पापड़खाई (24) छापा (25) खान पत्थर (26) माल सेरीना इत्यादि ।
मारवाड के प्रमुख ठिकाणे - 116
क्र.सं. ठिकाणा परगना रेख खांप विशेष
1. पोकरण फलौदी 92,735 चांपावत सर्वाधिक 100 गांव सियारत सरदार
2. आडवा सोजत 16,000 चांपावत डाबी मिसल (सिरायत) 116अ
3. आसोप जोधपुर 31,000 कूंपावत डाबी मिसल (सिरायत)
4. रियॉ मेड़ता 36,103 मेडतियां जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
5. रायपुर जैतारण 39,475 उदावत जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
6. रास जैतारण 39,750 उदावत जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
7. निभाज जैतारण 35,100 उदावत जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
8. खैरवा पाली 27,750 जोधा जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
9. अगेवा उदावत जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
10 कंटालिया सोजत 14,300 कूंपावत डाबी मिसल (सिरायत)
11. अहलनियावास मेड़ता 13,600 मेडतिया जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
12. भाद्रापूण जालोर 31,850 जोधा जीवणी डाबी मिसल (सिरायत)
13. बगडी(117अ ) सोजत 15,000 जैतावत डावी मिसल
14. कनाना पचपदरा 12,000 करणोत डाबी मिसल
15. खींवसर (117ब) नागौर 16,350 करमसोत डाबी मिसल
16. आहोर जालौर 28,750 चांपावत डाबी मिसल
17. खेजडला बिलाडा 20,100 उरजनोट भाटी डाबी मिसल
18. चंडावल सोजत 20,000 कूंपावत डाबी मिसल
19. कुचामन सांभर 42,750 मेडतिया
20. चाणोद बली 51,000 मेडतिया
21. जावला परबतसर 38,000 मेडतिया
22. जावला परबतसर 38,000 मेडतिया
23. बलून्दा जैतारण 19,375 चांदावत
24. मींडा सांभर 34,803 मेडतियां






No comments:

Post a Comment